राजगढ़ – खाद्य तेल की काला बाजारी करने वाले 2 ठिकानों पर पुलिस की कार्रवाई, दबिश देकर लाखो रुपये का माल जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़। क्षेत्र में पुलिस द्वारा खाद्य तेल की काला बाजारी करने वाले 2 ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की गई हैं। मामले में पुलिस द्वारा 2 लोगो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि धार एसपी मयंक अवस्थी व एएसपी विजय डावर के निर्देश पर तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार व धार सीएसपी सुजावल जग्गा के नेतृत्व में खाद्य तेल की कालाबाजारी करने वालो पर संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की गई।

टीम द्वारा आरोपी नीलेश पिता रूपालाल हामड़ निवासी धुलेट के समेलिया रोड स्थित टीन शेड के गोडाउन पर तथा आरोपी अंतिम पिता गजराज जैन निवासी मैन चौपाटी राजगढ़ के इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित बेवटा फाटे पर बने टीन शेड पर दबिश देकर कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम द्वारा नीलेश हामड के गोडाउन से 60 ड्रम खाद्य तेल कीमत 8 लाख 64 हजार रुपये व 30 खाली ड्रम जप्त किए। वही अंतिम जैन के गोडाउन से खाद्य तेल से भरे 10 ड्रम कीमत 1 लाख 60 हजार रूपये व 93 खाली ड्रम तथा टेंपो क्रमांक एमपी 09 एलपी 8731 जप्त किए। साथ ही आरोपी अंतिम जैन से नगदी 1 लाख 35 हजार 400 रुपये भी जप्त किए गए।

टैंकरों में से खाद्य तेल निकालकर करते थे कालाबाजरी –
पुलिस के अनुसार आरोपी खाद्य तेल का परिवहन करने वाले टैंकरों में से खाद्य तेल निकालकर काला बाजारी करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम कर तहत प्रकरण दर्ज किया है। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक निहालसिंह दंडोतिया व कीर्तनसिह नायक, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, आरक्षक जयेंद्र जादौन, दिलीप डुडवे, सुभाष परमार की भूमिका रही।

इधर, डीजल की कालाबाजरी-
सरदारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फुलगावड़ी व भेरुचोकी में पुलिस ने नकली डीजल की कालाबाजरी करने वालो पर कार्रवाई की हैं। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया व एक मौके से फरार हो गया।


पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम फुलगावडी में आरोपी आसिक पिता अफसर निवासी सिलोदा बुजुर्ग थाना कानवन से विभिन्न प्रकार का केमिकल, बड़ी मात्रा में डीजल तथा 2 पिकअप वाहन कुल कीमत 9 लाख 19 हजार रुपये का माल जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है। वही ग्राम भेरुचोकी से आरोपी विजय सिंह पिता टेमुभा जाडेजा निवासी आशापुर नगर राजकोट गुजरात के यहां से बडी मात्रा में डीजल व डीजल जैसा पदार्थ तथा विभिन्न उपकरण कीमत 2 लाख 50 हजार 500 रूपये का जप्त किया गया। आरोपी विजय सिंह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियो पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!