राजगढ़। नगर के मेला मैदान स्थित श्री सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल में 13 दिसंबर शनिवार को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 1 बजे से होगा। जिसमे बड़ी संख्या में मातृशक्ति शामिल होंगी।
आयोजन संयोजक शोभना चौहान व प्रभारी हेमा प्रजापत ने बताया कि भारतीय नारी मात्र एक व्यक्ति नही, अपितु एक संपूर्ण चेतना है जो परिवार की आधारशिला, समाज प्रेरणा व राष्ट्र की आत्मा हैं। इन्ही भावों को व्यक्त करने व ‘आओ सखी संवारे अपना घर’ विचारों को पोषित करने के लिए सप्त शक्ति संगम का आयोजन होगा।
जिसमे मुख्य अतिथि प्रतिमा सिंह उच्च माध्यमिक शिक्षक मॉडल स्कूल सरदारपुर, मुख्य वक्ता दीपिका सोनी मनावर दुर्गावाहिनी विभाग संयोजिका शामिल होंगी। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता रीना कटारा महिला एवं बाल विकास विभाग सरदारपुर करेंगी। आयोजन में अधिक से अधिक मातृशक्ति से शामिल होने का आव्हान किया गया हैं।
















