सरदारपुर। जनपद शिक्षा केन्द्र सरदारपुर मे एक पद पर दो बीआरसी तैनात हो गए है। एक महेन्द्रसिंह सोलंकी को जिला पंचायत सीईओ ने 5 जनवरी को आदेश जारी करते हुए बीआरसी पद पर नियुक्त किया था।सोलंकी इसी दिन पद पर आसीन भी हो गए थे।
वही दूसरे बीआरसी बी.एस. भंवर को जिला पंचायत सीईओ ने प्रतिनियुक्ति सेवा पूर्ण होने के साथ ही एसडीएम, डीपीसी की जांच मे पूर्ण रूप से दोषी पाए जाने के उपरान्त पद से हटाकर मूल जनजातीय कार्य विभाग धार को सेवा लोटा दी गई थी। इस आदेश के विरुद्ध भंवर ने उच्च न्यायालय मे याचिका दायर की थी।जिस पर उच्च न्यायालय ने आगामी सुनवाई तक स्थगन आदेश दिया है। इस आदेश के बाद भंवर भी मंगलवार को बीआरसी कार्यालय पहुंचे व पदभार ग्रहण किया।
उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के पश्चात जनपद शिक्षा केन्द्र सरदारपुर मे एक पद पर दो बीआरसी कार्यरत हो गए है। इसको लेकर विभागीय अमले मे असमंजस की स्थिति बन गई है।


















