मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा : दूसरे दिन मिंडा से शुरू होकर यात्रा राजगढ़ होते हुए नरसिंह देवला पहुंची, जगह-जगह हुआ यात्रा का स्वागत

राजगढ़। क्षेत्र की प्रसिद्ध मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा शुक्रवार को द्वितीय दिवस माही उद्गम स्थल मिण्डा से प्रारंभ होकर बलेडी, केली, बडोदिया, बिछिया, भोपावर, राजगढ होते हुए नरसिंह देवला तीर्थ पहुची।

इस दौरान विभीन्न स्थानो पर पदयात्रा का स्वागत कर पदयात्रियो को स्वल्पाहार करवाया गया। राजगढ़ नरखेडा चौकडी पर दादा नरखेडा हनुमान मित्र मंडल एवं तेजाजी मंदिर पर राजपूत समाज द्वारा पदयात्रा मे धर्म ध्वजा उठाकर चल रहे विधायक पुत्र शिवाग ग्रेवाल, अखण्ड ज्यौत उठाकर चल रहे कैलाश अमलियार, महंत मंगलदास महाराज, क्षैत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल का पुष्पमालाओ से स्वागत किया गया एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया।

पदयात्रा के द्वितीय दिवस बिछिया एवं भोपावर में गौशाला अध्यक्ष विजय पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधी मदन मखोड, गजराज भूरिया ने शामिल होकर पदयात्रा का स्वागत किया। राजगढ़ मे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, जिला सचिव राजेन्द्र लोहार, भानुप्रतापसिंह टिमायची, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीवनसिंह सिसौदिया, मुकेश तुफान, निलेश सिंगार, बलराम मकवाना, अर्जुन गेहलोत, रोहित डामोर, बलदेव मकवाना आदि ने स्वागत किया धर्म ध्वजा एवं अखण्ड ज्यौत उठाई।

वही नरखेडा चौकड़ी राजगढ पर खुमानसिंह राजपूत, विजेसिंह पडियार, प्रेमसिंह पंवार, उंकारसिंह बारोड एवं तेजाजी मंदिर राजगढ पर बाबुलाल बारोड, धारासिंह चैहान, मोतीसिंह बारोड, भंवरसिंह चैहान, प्रभु रेवर, कृष्णा बारोड, कमल राजपूत आदि द्वारा स्वागत कर सम्मान किया गया। 5 दिवसीय यात्रा के तीसरे दिन शनिवार को पदयात्रा नरसिंह देवला तीर्थ से निकलकर भानगढ, टिमायची होते हुए श्रृंगेश्वर धाम पहुचेंगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!