दसई – भारतीय किसान संघ ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

दसई। ग्राम दसई में भारतीय किसान संघ द्वारा रैली निकालकर किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर टप्पा कार्यालय पर नायब तहसीलदार पंकज यादव को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। किसान संघ द्वारा सौपे गए ज्ञापन में आयात निर्यात नीति किसान हितैषी बनाने, भूमि अधिग्रहण कानून और फसलों का लाभकारी मूल्य देने तथा घोडारोज और जंगली सूअरों से होने वाले फसलों के नुकसान की भरपाई कर जंगली जानवरों से निजात दिलाए जाने की मांग की गई।

साथ ही ज्ञापन में बताया कि देश में दलहन और तिलहन के दामों में काफी गिरावट आई है, जिससे हम सभी किसान चिंतित और निराश हैं। किसान की लागत और मेहनत को जोड़कर यह सुनिश्चित किया जाए कि फसल बाजार में तय कीमत से नीचे न जाए। तथा सोयाबीन का मूल्य 8600 रुपये, कपास का 11 हजार रुपये, मक्का का 3 हजार रुपये, गेहूं का 4 हजार भाव होना चाहिए ताकि किसान परिवार कर्ज से मुक्त हो सकें और सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें।

इस दौरान किसान संघ सुनिल पाटीदार, दिनेश पाटीदार, संतोष चौधरी, रमेश पाटीदार, सरपंच कन्हैयालाल परमार, जनपद सदस्य बाबूलाल पाटीदार, मुन्नालाल चौधरी, दिपक पाटीदार, मिश्रीलाल पाटीदार, पुखराज पाटीदार, रूपेश पाटीदार, दिपक हिरागोवाला, धनश्याम पाटीदार, काना पाटीदार, दिनेश हिरामुगजी, रूपेश कांजीगंगाराम, प्रकाश पाटीदार, बगदीराम पाटीदार सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।