राजगढ़। मानसून की दस्तक से पहले क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सोमवार को राजगढ़ नगर के वार्डों के भ्रमण का अभियान शुरू करते हुए जनता की समस्या के समाधान के लिए प्रयास आरंभ किए है। इसके तहत विधायक ग्रेवाल ने सोमवार को नगर के वार्ड क्रमांक 1 और वार्ड क्रमांक 2 का भ्रमण करते हुए जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि विधायक ग्रेवाल के वार्डों में पहुंचने पर जनता ने अपनी वाजिब समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। वार्ड क्रमांक 1 शंकरपुरा से आरंभ हुआ भ्रमण का यह सिलसिला वार्ड क्रमांक 2 में खत्म हुआ। इस दौरान रहवासियो ने विधायक ग्रेवाल को पेयजल व अन्य समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ग्रेवाल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्या का समाधान शीघ्र अतिशीघ्र किया जाए।
इस दौरान नाली सफाई, पेंशन संबंधि प्रकरण व आवास एवं बड़ों नालों की सफाई के मामले भी सामने आए। विधायक ग्रेवाल ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों को कहा कि दो माह के बाद पुनः वार्डों में भ्रमण करूंगा। उस दौरान समस्याओं का निदान हो जाना चाहिए। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सिद्धार्थ जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, पार्षद प्रतिनिधि नीलेश सिंगार, भरत सिंगार, बलराम मकवाना, पार्षद राजेश गुंडिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीवन सिसोदिया सहित सीएमओ आरती गरवाल, उपयंत्री आराधना डामोर, बीईओ सुनील कुमार ओस्तवाल, प्रभारी प्राचार्य बालक उमावि नारायण काग, महिला बाल विकास सुपरवाइजर रीना कटारा, पटवारी ओपी सोनी सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
26 जून को यहां होगा भ्रमण –
नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि विधायक प्रताप ग्रेवाल 26 जून बुधवार को नगर के वार्ड क्रमांक 3 व 4 में सफाई व्यवस्था व जनता की समस्या को सुनकर निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। उपाध्यक्ष जैन ने बताया कि विधायक ग्रेवाल नगर के सभी 15 वार्डों का भ्रमण कर जनता की समस्या को सुनेंगे।