सरदारपुर। माही नदी के तट पर 24जनवरी से धार्मिक आस्था और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिलेगा। इसको लेकर तैयारियां जारी है। मां माही माता प्राण प्रतिष्ठा, शिखर स्थापना, गुप्त गौमुख स्थापना, श्री पंच कुण्डात्मक श्रीराम रामायण महायज्ञ एवं भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह का आयोजन 24 जनवरी से प्रारंभ होकर 1 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान अनेक धार्मिक आयोजन भी होंगे। महोत्सव को लेकर आयोजन समिति तैयारियों में जुट गई हैं। संपूर्ण आयोजन गुरुदेव श्री मंगलदासजी महाराज एवं गुरदेवश्री प्रेमदासजी महाराज की प्रेरणा व कृपा से होगे।
आयोजन के अंतर्गत मंत्रोच्चार के साथ प्राण-प्रतिष्ठा एवं शिखर स्थापना संपन्न की जाएगी। साथ ही गुप्त गोमुख स्थापना एवं पंच कुंडों में विधिवत आहुतियाँ प्रदान की जाएंगी। श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चलेगी।
कार्यक्रम के दौरान विद्वानों द्वारा श्री रामायण महायज्ञ संपन्न कराया जाएगा, वहीं श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह में कथा वाचन के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति, ज्ञान एवं संस्कारों का दिव्य संदेश दिया जाएगा। आयोजन समिति के रितेश गुरु ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत 24 जनवरी को शोभायात्रा निकालेगी जो प्रातः 11 बजे राजगढ़ स्थित पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए माही तट पहुंचेगी।
आयोजन में प्रतिदिन रात्रि में सुंदरकांड ,भजन-कीर्तन, आरती प्रसाद वितरण की जाएगी। समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।


















