सरदारपुर। मतदाता सुची गहण पुनरीक्षण कार्य (एस.आई.आर.) मे फर्जी व्यक्तियो द्वारा ग्रामीणो के नाम से झूटे आवेदन फार्म भरकर मतदाता के नाम हटाने का मामला सामने आया हैं। जिसको लेकर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने मंगलवार को विधायक कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान दृष्टिहीन सुभाष डामर भी मौजूद रहा।
विधायक ग्रेवाल ने बताया कि मतदान केन्द्र देदला-73 मे मतदाता के नाम हटाने के लिए फर्जी व्यक्तियो द्वारा सुभाष डामर पिता सारवणिया के नाम से कुल 3 मतदाता संजय, देवकन्या, रेखाबाई का नाम हटाने के लिए आवेदन जमा किए गए है जबकि मतदाता गाॅव मे ही निवासरत है।
सुभाष डामर द्वारा दावे-आपत्ति मे नाम हटाने के लिए फार्म जमा नही किया गया है सुभाष डामर दृष्टिीहीन एवं विकलांग है फर्जी व्यक्ति द्वारा सुभाष के नाम से फार्म भरकर दावे-आपत्ति मे फार्म जमा किया गया है जिसमे फार्म पर हस्ताक्षर किए गए है जबकि सुभाष अशिक्षित है कभी स्कुल ही नही गया, वह अंगुठा लगाता है। वही सुभाष डामर द्वारा परिजनो के साथ एसडीएम एवं एसडीओपी को आवेदन देकर फर्जी व्यक्तियो पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
विधायक ग्रेवाल ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि नाम हटाने के लिए जिस भी व्यक्ति द्वारा एसडीएम कार्यालय मे फार्म जमा किए है उनकी पहचान कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 (1950 का 43) की धारा 31 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए।


















