राजगढ़। 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि महोत्सव का प्रारंभ हुआ। इस वर्ष नवरात्रि दस दिनों की रहेगी। यह योग 35 वर्षो बाद बन रहा हैं। राजगढ़ के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तम जी भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 10 दिन की रहेगी। जो एक सुखद संयोग हैं। इस बार की नवरात्रि में चतुर्थी तिथि 2 दिन 25 ओर 26 सितंबर को रहेगी। इसके चलते पूरे 10 दिन की नवरात्रि रहेगी।

इसके पूर्व संवत 2047, वर्ष 1990 में शारदीय नवरात्रि 10 दिवस की थी तब नवरात्री में बीज तिथि दो दिन रही थी। ज्योतिषाचार्य भारद्वाज ने कहा कि 10 दिवसीय नवरात्रि एक सुखद संयोग लेकर आ रही है। इस बार शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि 1 अक्टूबर, बुधवार को रहेगी। इस नवरात्रि को अपनी कुल परंपरा और वैदिक रीति से मनाए।
गज पर होगा माता का आगमन –
ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्त जी भारद्वाज ने बताया कि इस बार शारदीय नवरात्रि में माता का आगमन गज (हाथी) पर हो रहा है। जो सभी के लिए एक कल्याणकारी योग बन रहा हैं। दस दिवसीय नवरात्रि को अपनी कुल परंपरा के अनुसार मनाए तथा माता की भक्ति करें। भारद्वाज ने कहा कि माता नवरात्रि के पश्चात पालकी में प्रस्थान करेंगी।

इन शुभ मुहूर्त में करें घटस्थापना –
नवरात्रि महोत्सव क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अनेक स्थानों पर माता की घट स्थापना होगी। ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्त जी भारद्वार ने बताया कि घटना स्थापना प्रातः 6.19 बजे से 7.49 बजे, 9.19 बजे से 10.49 बजे तथा अभिजीत मुहूर्त मध्यान्ह 11.52 बजे से 12.51 बजे तथा शाम 3.06 बजे से शाम 6.12 बजे तक कर सकते हैं।