सरदारपुर – पंचायत की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर जनपद सीईओ ने पवन चक्की कंपनी पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए ग्राम पंचायत को भेजा पत्र

सरदारपुर। पवन चक्की लगाने के दौरान पवन चक्की कंपनी द्वारा शासकीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के मामले में ग्राम पंचायत भोपावर के उपसरपंच हेमंत दांगी के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी। इस मामले में जनपद पंचायत सरदारपुर के सीईओ प्रभात द्विवेदी के द्वारा ग्राम पंचायत बिछीया के सरपंच एंव सचिव पत्र लिखकर पंचायत की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिये है। फ़िलहाल ग्राम पंचायत की और से इस संबंध मे कोई कार्यवाही नही की गई है।


जनपद सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत बिछीया के सरपंच एवं सचिव को निर्देश देते हुए पत्र में लिखा की पंचायत क्षेत्र मे पवन चक्की निर्माण आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा बिना अनुमति के निर्माण कार्य किये जाने से पंचायत को पेयजल स्त्रोत को नुकसान पहुँचाया गया है एवं प्राप्त शिकायत के अनुसार ग्राम पंचायत मे स्थित तालाब को क्षति पहुँचाई जा रही हेे। बिना अनुमति निर्माण कार्य करने एवं शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से एफआईआर दर्ज करवाकर कार्यवाही से अवगत कराने को कहा गया है।

इस संबंध मे ग्राम पंचायत बिछिया के सचिव जगदीश मछार ने बताया की 18 मार्च को जनपद पंचायत का पत्र मिला है। वही पवन चक्की कंपनी के द्वारा पंचायत को लिखित मे दिया गया हैै की जो भी क्षति हुई है उसे दुरुस्त किया जायेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!