दसई। दसई का एक बड़ा क्षेत्र कुम्हार पाट पर चौराहे पर स्टेट लाईट न होने के कारण रात्री में अंधेरा अधिक रहता है, जिससे असामाजीक तत्व शराब इत्यादी नशीले प्रदार्थों का सेवन करने वालों का आंकत रहता है। जिस कारण रहवासी एवं रात्री में निकलने वाले लोग बहुत परेशान है।
इसको लेकर स्थानीय लोगो ने बुधवार को सरपंच कन्हैयालाल परमार को ज्ञापन को सौपा। ज्ञापन में बताया कि यहां अंधेरा का फायदा अब चोर भी उठाने लग गए हैं। पिछले 3 दिनो दो बड़ी चोरी कि वारदात हो चुकि है। जिससे रहवासीयो में अपने माल और जान का खतरा बना हुआ है। चौराहे के नजदीक बडा स्कूल व छात्रावास एवं पास में ही सोसायटी व राशन कि दुकान भी है वहा पर भी चोरी का भय बना हुआ है।
अगर कुम्हार पाट चौराहे पर स्टेट लाईट लग जाती है तो उक्त समस्याओं का समाधान हो जाएगा। ज्ञापन का वाचन मयूर डोडिया ने किया। इस दौरान राजेश बैरागी, पप्पू मारू, मुकेश मिनारें, महेन्द्र ठाकुर, राहूल डोडिया, जगदीश सेन, कमल जेशवाल, रवि नाथ, बग्गा चौहान सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें।


















