नरेंद्र पँवार @ दसाई। विगत कुछ माह में देश भर के साथ ही क्षेत्र मे हो रही केंसर से मौत की खबरों ने आम जन को झकझोंर के रख दिया हैं। दसाई एवं आस पास के क्षेत्र मे आये दिन आम जन केंसर जैसी जान लेवा बिमारी की खबरों से भयभीत होना आम बात हो गई हैं।
वैसे अभी कुछ दिनों से मौसम के बदलाव के चलते आम जन सर्दी खांसी, बुखार के साथ साथ चिकनगुनिया व वायरल फिवर जैसे रोंगों के चलते भी सरकारी व निजी अस्पतालों में भीड-भाड देखी जा सकती है। लेकिन उनमें केंसर पिडित लोग भी अशिक्षा एवं जानकारी के अभाव में नीम हकिमों से लक्षणों के आधार पर इलाज करवाते रहते है। जिससे रोग की गंभीरता का पता ही नहीं चलता है। ओर जब तक पता चलता हैं तब तक रोग गंभीर अवस्था तक पंहुच कर जान लेवा साबित होजाता हैं।
केंसर के लक्षण – उज्जैन के मेडिकल कालेज मे जनरल सर्जरी पर स्नातकोतर शिक्षा पा रहे डॉ विकास मारू से चर्चा करने पर बताया कि एक केंसर पिडित रोगी मे र्कइं लक्षण हो सकते हैं उनमे मुख्य रुप से शरीर के किसी भी भाग में गठान का होना, लगातार शरीर के किसी हिस्से से रक्त स्त्राव का होना, महिलाओं के प्रायवेट पार्ट से लगातार डिस्चार्ज का होना, शरीर के किसी भी हिस्से पर लगातार छाले का होना जो ठीक न हो रहे हो, पेशाब या मल मे किसी प्रकार का बदलाव का होना,लगातार खांसी का बने रहना, वजन का अचानक से कम होना, महिलाओं के स्तन पर गांठ आदि कई लक्षण हो सकते है। रोगी मे इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरतं किसी अच्छें चिकित्सक से संपर्क कर इसका इलाज लिया जाना चाहियें इलाज मे किसी भी प्रकार की देरी मरीज के लिये जानलेवा साबित हो सकती है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दसाई में कार्यरत मेडिकल आफिसर डॉ मोनिका पटेल ने बताया कि केंसर का रोग वर्तमान मे देश भर मे अपना पैर पसार रहा हैं। लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं हैं। इसका सही समय पर इलाज किया जावे तो केंसर को हराया जा सकता हैं। मगर इसके लिये रोगी में विशेशतौर पर किसी को भोजन निगलने में परेशानी हो, या महिलाओं में सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट केसर के लक्षण दिखाई देने पर अपनी जांचें करवा कर इसका प्रापर इलाज लेना चाहिये। वहीं तम्बाखु, गुटखा आदि खाने से बचना चाहियें। डा पटेल ने आगे बताया कि हमें स्वस्थ्य खान-पान एवं अनुशासित दिन चर्या और व्यायाम आदि से न केवल केंसर अपितु अन्य रोेगों से भी बचाव कर अपना स्वस्थ्य जीवन जी सकतें हैं।
वही कैलाश चन्द्र मारू पूर्व प्राचार्य शासकीय दसाई ने बताया कि वर्तमान में बढती केंसर से मौतो ने आम लोगो को डरा दिया हैं। यद्वपि हमारी सरकार केंसर नियंत्रण के मामले में प्रयास अवष्य कर रही है। मगर आम जनता में केंसर रोेगों के प्रति जागरूकता के लिये विषेष प्रयासों की आवष्यकता है। स्वास्थ्य विभाग कों घर घर जाकर लोंगों में केंसर के लक्षण आदि की जानकारी देना चाहियें वहीं घर-घर सर्वे कर केंसर के लक्षणों को पहिचान कर उन्हे सही इलाज के लिये प्रेरित करने के प्रयास होना चाहिये।