ब्रेकिंग

दसाई – प्राचीन चिंतामण गणेश मंदिर में भव्य रूप से मनाया जा रहा गणेश उत्सव, विधायक ग्रेवाल महाआरती में हुए शामिल

दसाई। अति प्राचीन चिंतामण गणेश का पूजन कर भव्य रूप से मन्दिर परिसर को आकर्षक फुलोसे सजाया  गया। चिंतामण गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी विद्वान पंडितो द्वारा गणपति का पंचामृत से अभिषेक किया गया। चिंतामण गणेश पंडाल में बुधवार को पंडित संजय शर्मा द्वारा विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजन की गई।

गणपति बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया जो कि आकर्षण का केंद्र रहा तथा इसी पंडाल में नगर में अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं के घर पर विराजित होने वाले गणेश जी की प्रतिमा का सामूहिक पूजन एवं आरती कर अपने-अपने स्थान पर विराजित करने के लिए ढोलबाजों के साथ शोभायात्रा नगर में निकाली गई।

‎ आरती से पुर्व छप्पन लगाया गया। क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बद्रीलाल डूगाजीवाला, जनपद सदस्य बालमुकुंद पाटीदार, उपसरपंच हितेश डूगाजी, रवि पाटीदार, भरत पाटीदार, दिनेश पाटीदार, पंकज पाटीदार, गोविन्द पाटीदार, संजय पाटीदार, सजू पाटीदार द्वारा बप्पा की संगीतमय महाआरती की गई। इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ एवं युवा महिला सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।‎

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!