दसई। पोषण माह के अंतर्गत शासकीय कन्या हाई स्कूल में दसई चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा के द्वारा किशोरी बालिकाओं को साइबर क्राइम, पॉस्को एक्ट, महिला सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में समझाया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सेल्फ डिफेंस में अपनाए जाने वाली सुरक्षा सुविधा , के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य मोहन सिंह सोलंकी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कमला पाटीदार, निर्मला पाटीदार, किरण परमार, ममता परमार, दाखा पाटीदार, राजश्री जोशी, दीपिका चोयल, ज्योति निनामा, शारदा राठौर, श्यामसुंदर राठौड़, रामकुंवर मारू, सोनू राजपुरोहित ओर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे।
