दसाई – अंनत चतुर्दशी के मौके पर निकला झिलमिलाती झांकियों का कारवां, देखने के लिए उमड़ी भीड़‎


दसाई। यहां अनंत चतुर्दशी के  पावन अवसर पर नगर में प्रतिवर्षानुसार गणेश विसर्जन पर की रात्रि में झिलमिलाती रोशनी से सजी झांकियो का कारवां अम्बिका माता मंदिर से प्रारंभ हुआ जो अलसुबह तक चलता रहा। गंगाजलिया पर रविवार की सुबह  करीबन 5 बजे गणेश जी का विसर्जन किया गया।  नयना भिराम झांकियो का कारंवा देखने के लिये दसाई सहित आपसाप के हजारों लोग साक्षी बने।

श्री अम्बिका माता मन्दिर गणेश उत्सव समिति द्वारा कृष्ण भगवान होली खेलते हुए पर आधारित झांकी निकाली वही गणेश मन्दिर द्वारा सांवरिया सेठ की सुन्दर प्रस्तुति दी साथ ही लालबाई-फुलबाई मन्दिर होली खेल रहे, खोखा माता मन्दिर द्वारा आदिवासी नृत्य को अपनी झांकी मेे बताया, वीर तेजाजी गणेश उत्सव द्वारा भी कृष्ण जन्म पर चन्दनबावडी समिति द्वारा रामसेतू पर आधारित मनमोहक दर्श को बताया।

‎इच्छापूर्ण हनुमान गणेश उत्सव समिति द्वारा कृष्ण भगवान जन्म पर अधारित झांकी को बताया जिसे हर किसी ने निहारा, भवानी माता मन्दिर द्वारा नृसिग अवतार का दर्ष दिखाया। इनके अलावा करीबन 15 से अधिक  एक से बढकर एक झांकिया गणेश उत्सव समिति द्वारा निकाली गई सभी झांकियो की नगर सहित आसपास क्षेत्र में काफी प्रषंसा हो रही है।

‎नयनाभिराम झांकियो के कारवां के आगे-आगे अखाडो के पहलवानो द्वारा रिमझिम वर्षा में भी  करतब दिखाये गये जो लोगो का आकर्षण का केन्द्र रहे । इस बार पांच से अधिक अखाडे थे। नगर में झाकियो के समिति एवं अखाडों के पहलवानो का ग्राम पंचायत,भाजपा, काग्रेस, राम रामेश्वर वृक्षारोपण समिति सहित अनेक मंचो द्वारा स्वागत किया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!