दसाई – अतिप्राचीन रामरामेश्वर धाम में 6 मई से शुरू होगा सप्तदिवसीय 51 कुण्डात्मक श्री हरिहर महायज्ञ का आयोजन, तैयारियां जारी

‎दसाई। क्षैत्र के प्रसिद्ध अतिप्राचीन रामरामेश्वर धाम में 6 मई मंगलवार से सप्तदिवसीय 51 कुण्डात्मक श्री हरिहर महायज्ञ का विशाल आयोजन प्रारम्भ होगा। आयोजन को लेकर भव्य तैयारिया चल रही। वही यज्ञशाला के  साथ यज्ञ कुण्ड बनाने का काम तेजी के साथ चल रहा है। महायज्ञ की पूर्णाहुति 12 मई सोमवार को होगी। इस दिन महाआरती के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया जावेगा।

‎हरिहर महायज्ञ का सम्पूर्ण आयोजन यज्ञाचार्य डाॅ गोपालकृष्ण शुक्ल (कलसाडा) उज्जैन के सानिध्य में होगा। आयोजन में हरिहर महायज्ञ में बैठने वाले यजमान में प्रथम कुण्ड में रामलाल रामचन्द्रवाले, द्वितीय रमेशचन्द्र दन्तोडियावाले, रुपचन्द्र भालोड, शंकरलाल मेघाजीवाले, प्रकाश खमालिया, शोभाराम मेघाजीवाले, धर्मेन्द्र जग्गाजीवाले, श्यामलाल काशीकोदी, धनश्याम काशीकोदी, नानुराम भालोड सहित 51 यजमान यज्ञ में बैठकर धर्म का लाभ लेगे। इस पावन अवसर पर प्रतिदिन अभिषेक का लाभ ललीत नराणमोतिवाले परिवार ने लिया।


‎हरिहर महायज्ञ के प्रारम्भ के अवसर पर 06 मई मंगलवार को अम्बिका माता मन्दिर से विशाल कलश यात्रा निकाली जावेगी जिसमें 1001 कलश होगे। वही विशाल शोभायात्रा भी नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जावेगी जिसका स्वागत नगर के कई मंचो द्वारा किया जावेगा।

‎सप्तदिवसीय 51 कुण्डात्मक श्रीहरिहर महायज्ञ के लिये समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष रुपचन्द्र भालोड, उपाध्यक्ष अनिल कानाभोपा, सचिव राजेश खडकीवाला, कोषाध्यक्ष केलाश पलवावाला के अलावा मुकेश मेघाजीवाला, कैलाश रेणवाला, प्रकाश खडीवाला, सुनिल दन्तोडिया, ईश्वर पलवावाला, राधेश्याम मेघाजीवाला, कैलाश मईडा, शेरू कानाभोपा, मोतिलाल मारु को समिति अनेक लोगो को समिति में लिया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!