ब्रेकिंग

दसाई – दशहरा के अवसर पर कृषि उपज उपमंडी में अनाज खरीदी का हुआ शुभारंभ

दसाई। दशहरा के पावन अवसर पर कृषि उपज उपमण्डी में गुरुवार को नये सीजन में अनाज खरीदी का श्रीगणेश भेरुजी की पूजन के साथ किया गया।

मुहूर्त में सोयाबीन किसान रामकिशन भूत का 5251 रुपये प्रति क्विंटल के भाव में माॅ जयति ट्रेडर्स द्वारा खरीदा गया। प्रथम दिवस सोयाबीन की खासी आवक रही।

इस अवसर पर सुरेश नाहर, सचिन जैन पारस पावेचा, जयप्रकाश जायसवाल, दिनेश नाहर, दिनेश पाटीदार, महेश पाटीदार, अनिल पाटीदार, गोवर्धन पाटीदार, सुदर्शन पाटीदार नारायण पाटीदार, राजेश पाटीदार, भिमसिह दरबार, गब्बा मेडा, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!