दसाई – पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर आक्रोश, श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित

दसाई। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्व पर्यटक स्थल पहलगाम के बैसरन में आतंकियों द्वारा हमला कर 26 से अधिक लोगो पर आतंकी हमला कर मौत के घाट उतार दिया । बुधवार को आजाद चौक पर इस आतंकी हमले की कडी निंदा करते हूए शहीदो को मोमबत्ती जलाकर दो मिनिट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्वांजलि दी गई साथ ही आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ग्राम पंचायत के सरपंच कन्हैयालाल परमार, नारायण मुकाति, सुभाष मण्डलेचा, राजेश खडीवाला, संजय पाटीदार राजेन्द्र मारु, सुरेश नाथाजाडा, खेमचंद्र पाटीदार, कैलाश पाटीदार मदन पलवावाला, दिनेश खाचरौदा, कमल पाटीदार, निलेश पाटीदार, गोपाल बैरागी, मनोज पाटीदार,रवि वालासिवा, दिनेश नराणमोतिवाला, सुनिल जैन, अंकित मोदी,योगेश पंवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!