ब्रेकिंग

दसाई – आजाद युवा संगठन ने बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का किया दहन, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

दसाई। बुराई के प्रतीक रावण दहन का आयोजन आजाद युवा संगठन द्वारा नगर में किया गया। शनिवार को मडीं प्रांगण में 51 फीट रावण का दहन श्रीराम ने बांड चलाकर किया। अम्बिका माता मन्दिर से विशाल शोभायात्रा श्रीराम लक्ष्मण और सीता माता की निकाली गई जो करीबन रात्रि 8 बजे मडीं मैदान पर पहुंची जहाॅ पर रावण दहन किया गया।

रावण दहन के पहले रंगारंग आतिशबाजी की गई जिसका पूरा-पूरा आनंद हजारो लोगो ने लिया। जैसे ही रावण दहन हुआ की एक-दुसरे ने दशहरे की शुभकामना देने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया। कार्यकम स्थल पर हनुमानजी की वेशभूषा में युवक आकर्षण का केंद्र रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!