दसई। पुलिस ने सोयाबीन चोरी के मामले में फरार 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी राकेश पिता सोमाजी उम्र 20 साल निवासी संजय कॉलोनी दसई, सुरेश पिता कालू उम्र 25 साल निवासी कुम्हारपाट दसई तथा राकेश पिता मांगीलाल उम्र 30 साल निवासी दसई को गिरफ्तार किया है। तथा आरोपीयो से 7 बोरी सोयाबीन व घटना में प्रयुक्त 1 बाइक जप्त की गई है।
दसई चौकी प्रभारी रमेशचंद्र डामोर ने बताया कि आरोपीयो द्वारा दिनांक 10 अक्टुबर 2024 को रात्रि में ग्राम दसई निवासी सत्यनारायण पिता केवलराम के यहाँ से सोयाबीन चुराई थी। मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
धार एसपी मनोज कुमार सिंह एवं एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देश पर तथा एसडीओपी आशुतोष पटेल व अमझेरा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया के नेतृत्व में मामले में आरोपीयो के एक साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। 3 आरोपी फरार थे। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी में दसई चौकी प्रभारी के प्रधान आरक्षक ईश्वर सिह भूरिया व गुलाबसिंह, आरक्षक राजू नायक, देवेंद्र परमार, सैनिक ऋतुराज व बाबूलाल की भूमिका रही है।