ब्रेकिंग

दसाई – कन्याशाला व बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह हुआ आयोजित

दसाई। योजना बनाकर कार्य करने से जीवन में सफलता निश्चित मिलती हैं, इसलिए कार्य करने से पहले अपनी योजना पर विशेष ध्यान दे ताकि हम किसी कार्य में विफल नही हो सके और हमारे जीवन में निखार आने के साथ भविष्य उज्ज्वल हो सके। जीवन में कठिनाईया तो बहुत आती है मगर हिम्मत नही हारने वाला निरन्तर आगे बढता हैं। उक्त विचार गुरुवार को कन्याशाला व बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह में अतिथियों ने किए।

‎कार्यक्रम में दसाई के जनपद प्रतिनिधि बालमुकुन्द पाटीदार भाजपा के जिला मंत्री मुकेश केवलजी, भाजपा वरिष्ठ नेता नारायण मुकाती ,सुरेश पाटीदार, दिनेश पटेल, कैलाश पाटीदार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बद्रीलाल डुगांजी, पवन भुत, शांतीलाल पाटीदार, वृंदावन पाटीदार, अम्रत लाल पाटीदार थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियो द्वारा सरस्वती माता का पूजन किया।

‎कार्यक्रम के दौरान अतिथियो द्वारा कन्याशाला मे कक्षा 6 टी की 19 बालिकाओ व बालक विघालय में कक्षा 6 वि 21 को निःशुल्क साइकिल वितरित की। कार्यक्रम का संचालन जीवन पाटीदार ने किया तथा आभार प्राचार्य राजीव बघेल ने व्यक्त किया।

‎इस अवसर पर राधेश्याम अलसे, आत्माराम पाटील, देवेंद्र राठौर,योगेन्द्र राठौर, मुकेश पाटीदार, नवीन पाटीदार, मुकेश पाटीदार, अनिल शर्मा,भरत चौधरी, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, प्रवेश भटनागर, आरजू यादव, दिव्या पाटीदार, प्रज्ञा रघुवंशी, मीनाक्षी पाटीदार, अर्जुन मारु, काना पाटीदार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!