दसाई। नगर सहित आसपास का प्रसिद्व राम रामेश्वरम मन्दिर से श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भगवान शिव की शाही सवारी नगर भ्रमण के लिये निकलेगी।
विगत कई वर्षो से राम राम रामेश्वर धाम वृक्षारोपण समिति के तत्वावधान में भव्य आयोजन होता आ रहा है जिसे निहारने के लिये दसाई सहित आसपास के हजारो लोग आते है और भोले की पूजा अर्चना करते है। प्रातःभगवान भोलेनाथ का प्रसिद्व पण्डितो द्वारा महाभिषेक किया जावेगा वही भगवान की महाआरती के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया जावेगा। शाही सवारी को लेकर नगर में विशेष तैयारिया की जा रही है पूरा नगर केसरिया ध्वज से सजाया जावेगा।
भव्य शाही सवारी के दिन कई मंचो द्वारा स्वागत के साथ केले,केसर दूध,रसना,फल के साथ-साथ कई फलहारी का वितरण भी किया जावेगा वही भगवान के आगमन पर रंगोली के साथ फुलो की बारिश भी की जावेगी ।
जब शाही सवारी प्रारम्भ हुई थी तब से लगातार प्रतिवर्ष कुछ कुछ नया देखने को मिल रहा है। पूरा नगर इस दिन धर्म आराधना मेे डुबा रहता है वही नगर के चारो ओर मेले जैसा माहौल दिखाई देता है।


















