दसाई। तेजा दशमी पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रात्रि में जागरण कर गांव में वीर तेजाजी की शोभायात्रा निकाली गई। सुबह से ही तेजाजी चौक पर वीर तेजाजी के मन्दिर में दर्शन और पूजन के लिये सैलाब उमडा। साथ ही लोगो ने अपनी जीव-जंतुओ ( संर्प) से पीडितो को बंधी ताती को भी मन्दिर मे जाकर तुडवाया। इस पावन अवसर पर निशाल यात्रा नगर में निकालकर वीर तेजाजी को निशान चढाये गए। मन्दिर का विशेष श्रंगार किया गया साथ ही महाआरती का आयोजन भी किया गया।
दरअसल वीर तेजा दशमी के पावन अवसर पर नगर में कई अखाडे के कलाकार अपना प्रदर्शन करते थे। मगर इनकी संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है। पहले 3-4 अखाडे निकलते थे। मगर इस बार मात्र एकलव्य अखाडे के कलाकरो ने अपना प्रदर्शन दिखाया।