नरेन्द्र पँवार @ दसाई। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सोमवार को नगर में भगवान श्रीविश्वकर्मा का प्रकटोत्सव बडे धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातःसत्यनारायण मन्दिर में इस पावन अवसर पर भगवान का महाभिषेक किया गया वही मन्दिर परिसर से भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया। रास्तेभर में महिलाओ के साथ युवावर्ग ने नृत्य किया। शोभायात्रा का स्वागत कई मंचो द्वारा किया गया। समापन अवसर पर महाआरती के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
विश्वकर्मा जयंती को लेकर रविवार की रात्रि में अमझेरा सुन्दरकांड समिति के प्रसिद्व गायक कलाकार ललित विश्वकर्मा टीम द्वारा सुन्दर भजनो की प्रस्तुति दी गई। मनमोहक भजनों के मधूर संगीत का आनंद समाजजनो के साथ ग्रामीणो ने लिया । विश्वकर्मा जयंती मनाने के लिये आसपास सहित अनेंक जिलो के समाजजन उपस्थित थे जिससे पूरा माहौल धर्ममय बन गया। इस महान पर्व पर भोजन प्रसादी का लाभ दिनेश विश्वकर्मा द्वारा लिया गया। मन्दिर की मनमोहक साज-सज्जा ने चलते राहगीर को अपनी ओर आकर्षित किया।