नरेन्द्र पंवार @ दसाई। दीपावली पर्व के बाद बुधवार को पडवा पर नगर में दो स्थानो पर गाय गोहरी पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातःपूराने बस स्टैंड पर तो शाम को आडा घाट पर गाय गोहरी का आयोजन किया गया।
कई वर्षो से चली आ रही परंपरा के दौरान मन्नतधारियो ने जमीन पर लेटने के बाद उनके ऊपर गायें दौडते हुए निकली। आयोजन को देखने दसाई सहित आसपास के हजारो लोग उपस्थित थे। गाय गोहरी पर्व को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा। गो माता को नहलाकर उनका श्रंगार कर गाय गोहरी के स्थान पर लाए। गाय गोहरी के आयोजन के पहले लोगो ने जमकर रंगारंग आतिशबाजी की जिससे हर किसी ने निहारा। गाय गोहरी पर्व का जैसे ही समापन हुआ लोगो ने दीपावली और पडवा की शुभकामनाऐ दी। बडो ने गले लगकर तो बच्चो ने बडो को पैर पडकर आषीर्वाद लिया।