Diwali Lantern
ब्रेकिंग

दसई – श्री इच्छापूर्ण हनुमान मन्दि में धूमधाम से मनेगा श्री हनुमान जन्मोत्सव, बैठक में हुआ निर्णय

दसई। आगामी 12 अप्रेल श्री हनुमान जयंती के अवसर पर श्री इच्छापुर्ण हनुमान गंगाजलिया धाम पर एक अग्रिम बैठक आयोजित कि गई एवं श्री इच्छापुर्ण हनुमान धाम सेवा समिति का द्वारा इस बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया जिसमें अखण्डरामायण पाठ, यज्ञ , हवन, पूजन, अभिषेक , श्रंगार, विशाल शोभायात्रा, संगीतमय सुंदरकांड कथा, ध्वजारोहण, महाआरती 56 भोग एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

वही रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। मंडल के अध्यक्ष राजेश सालसी, कमलेश खाचरोदा प्रमुख सचिव, कमल पोलवाले सहायक सचिव, दिनेश नराणमोती कोषाध्यक्ष , सोहन भग्गा संगठन सचिव, गोपाल मकणादा वाले एवं कृष्णा शिवामोती वाले सुंदरकांड पाठ प्रभारी द्वारा एवं समिति के सदस्य लक्ष्मीनारायण पाटीदार, जिवन पाटीदार , दिपक पलवा , सुनिल सामजी, बलराम पोल , कमल पोल , संदिप हिराग़ोबा , निलेश घिसादुल्ला , जयनारायण रेणवाला, मनोज रामचंद्र बैठक में उपस्थित रहे। हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!