Diwali Lantern
ब्रेकिंग

दसाई – राम रामेश्वर धाम में 51 कुंडात्मक श्रीहरिहर महायज्ञ के आयोजन में प्रतिदिन श्रद्धालु हो रहे शामिल, 12 को होगी पूर्णाहुति

दसाई। यज्ञ करने से वायुमंडल की शुद्धता होने के साथ ही देवता भी प्रसन्न होते है। उक्त बात यज्ञाचार्य डाॅ गोपालकृष्ण शुक्ल (कलसाडा) ने दसाई के प्रसिद्ध अतिप्राचीन राम रामेश्वर धाम में 51 कुंडात्मक श्रीहरिहर महायज्ञ के विशाल आयोजन के चौथे दिन शुक्रवार को कहे।

श्रीहरिहर महायज्ञ सुबह जब प्रारम्भ होता है तब से लगाकर शाम तक श्रद्धालु की यज्ञशाला की परिक्रमा के लिए भीड़ लगी रहती है। वही शाम को आरती के समय भी श्रद्वालुजन बडी संख्या में उपस्थित रहते हैं।

‎जब से हरिहर महायज्ञ प्रारम्भ हुआ लगातार वर्षा हो रही है लेकिन वर्षा होने पर भी भक्तजन महायज्ञ में अपनी आहूति दे रहे है वही लोगो की उपस्थिति भी लगातार बढ रही हैं । भक्तो का कहना है कि इन्द्रदेव भी इस महायज्ञ में अपनी उपस्थिति देकर लोगो का आशीर्वाद दे रहे है।


वही पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध आपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के हौसले बढाने के साथ-साथ ही भारतीय सेना हर जगह हर काम में सफल हो इसके लिये इस श्रीहरिहर महायज्ञ में आहूति देकर ईश्वर से प्रार्थना की। सात दिवसीय 51 कुंडात्मक श्रीहरिहर महायज्ञ की पूर्णहुति 12 मई को होगी उसदिन महाआरती के साथ महाप्रसादी का आयोजन होगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!