दसाई। योजना बनाकर कार्य करने से जीवन में सफलता निश्चित मिलती हैं, इसलिये कार्य करने से पहले अपनी योजना पर विशेष ध्यान दे ताकि हम किसी कार्य में विफल नही हो सके और हमारे जीवन में निखार आने के साथ भविष्य उज्ज्वल हो सके। जीवन में कठिनाईया तो बहुत आती है मगर हिम्मत नही हारने वाला निरन्तर आगे बढता हैं। उक्त विचार गुरुवार को कन्याशाला में निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह में बतौर मुख्यअतिथि विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहें।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि जनपद प्रतिनिधि बालमुकुन्द पाटीदार पूर्व जनपद सदस्य सुभाष मंडलेचा, वरिष्ठ नेता बद्रीलाल डुगांजी, रवि वालासिवा, मनीष चौधरी, ईश्वर पाटीदार, पप्पू कटारा थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियो द्वारा सरस्वती माता का पूजन किया। सरस्वती वंदना गायत्री मारु, रविना पाटीदार ने प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियो द्वारा कक्षा 6 टी की 23 और कक्षा नौवी की 44 बालिकाओ को निःशुल्क साइकिल वितरित की। कार्यक्रम का संचालन गणेश भाटी ने किया तथा आभार प्राचार्य राजीव बघेल ने व्यक्त किया।
वही स्कूल परिसर में बालिकाओ द्वार विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें प्रथम स्थान कल्पना चावला ग्रुप, द्वितीय स्थान विलियम्स ग्रुप, तृतीय स्थान देवी अहिल्याबाई ग्रुप, वही रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दुर्गावति, ग्रुप द्वितीय स्थान लक्ष्मीबाई ग्रुप रहा। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा सभी विजेताओ को पुरस्कार वितरण किया। विधायक ने स्कूल परिसर में साइकिल स्टेण्ड के साथ मंच बनाने की घोषणा की।
इस अवसर पर आत्माराम पाटील, जीवन पाटीदार, मुकेश पाटीदार, नवीन पाटीदार, मुकेश पाटीदार, सोना सुनेल, निशा प्रजापति, नर्मदा रघुंवशी, दिव्या पाटीदार, आरजू यादव, मधु वर्मा, मोहनसिंह सौलंकी अन्य उपस्थित रहे।