दसई। बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में जन जाती कार्य विभाग धार के राकेश चौधरी मंडल संयोजक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने जन सुनवाई में लंबित शिकायत प्रकरण की सूक्ष्मता से जांच की तथा शिकायतकर्ता के समक्ष बच्चों को गणित की विशेष ट्रिक बताई गई तथा बच्चों को खूब मेहनत कर अच्छे अंक लाने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी लाभु चारण, मंडल संयोजक प्रकाश परवार, स्कूल प्राचार्य राजीव कुमार बघेल, जन शिक्षक धर्मेंद्र परमार, भरतलाल पाटिदार, नवीन पाटिदार सहित अन्य मौजूद रहे।