बाग – फसलों का दाम बढ़ाने को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, क्षेत्र के किसानो ने बड़ी संख्या में लिया हिस्सा

बाग। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाग ने बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन देने के लिए कांग्रेसी स्थानीय विश्राम गृह से पैदल नारेबाजी करते हुए तहसील टप्पा कार्यालय पहुंचे। जहां मांगो का ज्ञापन नायब तहसीलदार काशीराम वास्कले को दिया।

ज्ञापन का वाचन ग्राम पिपरी के सरपंच प्रतिनिधि राजू मंडलोई ने किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रोहित झंवर ने कहा कि किसान कड़ी मेहनत कर अपनी फसलें उगाता है, लेकिन फसल के उचित दाम नहीं मिलने पर किसानों की आर्थिक स्थिति से जुझ रहा है। सरकार की किसान विरोधी नीति किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। एक ओर महंगाई चरम पर है लेकिन किसानों को अपनी फसल का दाम न्यूनतम मिल रहा है। भाजपा की सरकार ने किसानों से वादा किया था कि फसल का दुगना दाम दिलवाने के लिए स्वामी नाथन कमेटी की सिफारिशो अनुसार निर्णय करेगी।

लेकिन सरकार बनने के बाद भाजपा की केन्द्र व राज्य की सरकार अपना वादा भुल गई। साथ ही बढ़ते बिजली बिल, भ्रष्टाचार, महिलाओं, पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक, अजा, अजजा पर बढ़ते अत्याचार को लेकर ज्ञापन में बात कही गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!