धार। इंदौर हाईकोर्ट के निर्देश अनुसार धार की भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा सर्वे किया जा रहा है। आज शुक्रवार को सर्वे का 8 वां दिन था। शुक्रवार को भोजशाला में नमाज होती है। इसके चलते आज ASI की टीम द्वारा 6 घंटे ही सर्वे किया गया।
सर्वे टीम प्रातः 6 बजे भोजशाला परिसर पहुंची तथा दोपहर 12 बजे बहार आ गई। इसके साथ भी हिंदू-मुस्लिम पक्षकार भी बाहर निकल आए। भोजशाला में जुमे की नमाज के लिए पहुँचे नमाजियों से मोबाइल भी बाहर ही रखवा लिए गए थे। वही अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वे को 8 दिन बीत चुके हैं। इंदौर हाईकोर्ट ने 11 मार्च को सर्वे के आदेश दिए थे। इसके लिए 6 सप्ताह यानि करीब डेढ़ महीने का समय दिया है। हालांकि, सर्वेक्षण लंबा चलने की स्थिति बनती दिख रही है। बताया जा रहा है कि जिस तरह नींव की खुदाई में बीम दिखा है, उससे अन्य जगहों की खुदाई की संभावनाएं बढ़ गई है।
इधर, भोजशाला में हो रहे सर्वे को लेकर भोजशाला परिसर में पुलिस का सख्त पहरा हैं। शुक्रवार को धार एसपी मनोज कुमार सिंह भोजशाला पहुंचे। जहां एसपी ने भोजशाला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न निर्देश भी दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, सीएसपी रविंद्र वास्कले, एसडीएम रोशनी पाटीदार, थाना प्रभारी समीर पाटीदार सहित अन्य मौजूद रहे।दरअसल शुक्रवार को जुमे की नमाज होने के चलते भोजशाला परिसर में 50 से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी।