धार – ट्रैडफेयर में खाटू श्‍याम जी की भजन संध्‍या का कल होगा आयोजन, व्‍यापार के स्‍टॉल पर लगी भीड़

धार। रतन बिजनस हब में इंदौर की एक इवेंट कंपनी द्वारा आयोज‍ित ट्रैडफेयर में इंदौर की प्रसिध्‍द गाय‍िका भजन संध्‍या की प्रस्‍तुति देंगी। 12 दिसंबर से शुरु हुए ट्रैडफेयर में दो दर्जन से अध‍िक कंपनियों ने अपने स्‍टॉल लगाए है। भजन संध्‍या मेें भगवान खाटू श्‍याम का दरबार भी सजाया जाएगा। इसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। ट्रैडफेयर के आयोजकों ने बताया कि प्रापर्टी के साथ फोर व्‍हीलर, टू व्‍हीलर, बैंक फाईनेंस, इलेक्‍ट्रानिक, मोबाइल एवं फुड स्‍टॉल सहित अन्‍य व्‍यापार के स्‍टॉल पर गुरुवार को भीड लगी रही। ट्रैडफेयर में भगवान रामलला का मंद‍िर भी बनाया गया है जिसके दर्शन करने के लिए लोग उमड़ रहे है।

कम ब्याज दरों पर खरीदी कार –
ट्रेडफेयर मेले में धार में ग्राम नाई बरोरा निवासी नारायण जाट ने फायदा उठाते हुए हुंडई की एक नई कार खरीदी जिसे बैंक आफ इंडिया की बगड़ी शाखा ने कम ब्याज दरों में फाइनेंस किया है। ट्रेडफेयर में लगे बैंकिंग स्टालों पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि इस मेले में कारो की खरीदी पर जमकर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!