राजगढ़ – शासकीय महाविद्यालय में स्वदेशी जागरण मंच के शहीद बाबू गेनू की पुण्यतिथि पर स्वदेशी जागरण मंच ने संगोष्ठी का किया आयोजन

राजगढ़। स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में गुरुवार को श्री राजेद्र सुरि शासकीय महाविधालय सरदारपुर-राजगढ़ प्रथम स्वदेशी शहीद बाबू गेनू सैद की पुण्यतिथि मनाई एवं संगोष्ठी आयोजित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष धर्मेद्र मंडलोई, विशेष अतिथि छोटू यादव मंडल उपाध्यक्ष भाजपा सरदारपुर व अध्यक्षता श्रवण गौर विभाग सयोजक स्वदेशी जागरण मंच के ने की।

सर्वप्रथम अथितियो द्वारा माँ सरस्वती पुष्पमाला अर्पित कर एवं शहीद बाबू गेनू सैद को पुष्प अर्पण कर पुष्पाजली अर्पित की। इस दौरान उपस्थित विधार्थियों को प्रचार प्रसार प्रमुख अनुप मिश्रा ने स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विभाग संयोजक श्रवण गौर ने कहा कि समय की मांग के अनुसार युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ कमाई की आवश्यकता है। स्वदेशी उत्पदों के प्रयोग से ही देश स्वावलंबी बनेगा। विशेष अतिथि छोटू यादव ने कहा कि युवाओं को अपने विचारों में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। युवा नवाचार के माध्यम से समाज के लिए सहायक हो सकता है। पढ़ाई के साथ साथ समाज के लिए कुछ करने के जज्बे से देश उन्नति के पग पर आगे बढ़ सकता है।

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष धर्मेद्र मंडलोई ने कहा कि सही मायने में स्वराज तब आएगा जब हम स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन महाविधालय प्राध्यापक डॉ. डीएस मुझाल्दा ने किया व आभार राष्ट्रीय सेवा योजना एवं पूर्व जिला संगठक एवं वरिष्ठ प्राध्यापक आरके जैन ने माना। इस दौरान महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका कला संकाय विभागाध्यक्ष प्रो.सरिता जैन, सहित समस्त स्टाफ़ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!