धार – NSO छात्र संगठन ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन, नर्सिंग छात्रा को संचालक द्वारा जान से मारने की धमकी देने पर कार्रवाई की रखी मांग

धार। एनएसओ छात्र संगठन द्वारा कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि जिले के प्रयागराज कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग पीथमपुर में नर्सिंग छात्रा को संचालक ने जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ऐश्वर्या निनामा से GNM द्वितीय वर्ष की पूरी फीस जमा करवा ली गई ओर परीक्षा से वंचित कर दिया गया।

कॉलेज संचालक तुलसी मैडम से बात की तो संचालक ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी तथा जातिसूचक शब्द कही। ज्ञापन में कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान छात्रा ऐश्वर्या निनामा व संगठन के प्रदेश सचिव महेश कुमावत, जिला उपाध्यक्ष धीरज चौहान, विक्रम गणावा, राज डावर, दीपक कटारे आदि मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!