सरदारपुर। नवागत एसडीओपी विश्वदीप सिह परिहार ने अमझेरा में 1857 की क्रांति के अमर शहीद महाराव बख्तावर सिहजी के महल परिसर का अवलोकन किया गया।
एसडीओपी परिहार ग्राम अमझेरा पहुंचे तथा यहां एसडीओपी परिहार ने महाराव बख्तावर सिंह जी के महल परिसर के अंदर पहुंचकर चोमूखे महल, प्राचीन बाउंड्री सहित राजा कि अश्वरोही प्रतिमा एवं महल के लगी महाराव बख्तावर सिह कि वंशावली को देखा। इस दौरान अमझेरा थाना प्रभारी रविंद्र बारिया सहित पुलिस स्टॉफ भी मौजूद रहा।