रिंगनोद। ग्राम गुमानपुरा में भादवी बीज महोत्सव के तहत श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं। श्रीराम मंदिर पर आयोजित हो रही भागवत कथा का वाचन पं. सुनील शर्मा भानगढ़ के मुखारविंद से किया जा रहा हैं। मंगलवार को कथा का वाचन करते हुए कथा वाचक पं. शर्मा ने कहा कि संसार दु:खों का सागर है। प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान है। कोई स्वास्थ्य से दुखी है, कोई परिवार, कोई धन, तो कोई संतान को लेकर परेशान है। सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है। इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन का कुछ समय हरिभजन में लगाना चाहिए।
श्रीमद्भागवत कथा के यजमान नारायण (गुड्डू) चौधरी ने बताया कि कथा का श्रवण करने प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। आयोजन के तहत बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। कथा का समापन 23 अगस्त को होगा तथा 24 अगस्त को भादवी बीज के दिन माताजी के मंदिर में गादी पाठ व ध्वजारोहण के साथ ही पूर्णाहुति होगी। इसी दिन शोभायात्रा के पश्चात शाम 5 बजे से भंडारे का आयोजन भी होगा।