राजगढ़। गच्छाधिपति आचार्य श्री हितेशचंद्र सूरीश्वर म.सा. का अपने मुनिमण्डल के साथ श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर बुधवार को भव्य मंगल प्रवेश हुआ। आचार्य श्री ने राजगढ़ से मोहनखेड़ा तक निकले पैदल संघ में अपनी निश्रा प्रदान की।
पैदल संघ का आयोजन राजगढ़ निवासी अशोक कुमार राजमल भंडारी निज निवास स्थान से प्रांरभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ मोहनखेड़ा तीर्थ पर पहुंचा। आचार्य श्री की निश्रा में निकले इस पैदल संघ में बड़ी संख्या में गुरुभक्त शामिल हुए।

इस अवसर पर आचार्य श्री हितेशचंद्र सूरीश्वर जी म.सा. ने धर्मसभा में उपस्थित गुरुभक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संकल्प से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता हैं। धर्मसभा के पहले गुरुभक्तों ने आचार्य श्री के समक्ष गुरु वंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगला चरण से हुई।

इस अवसर पर मुनिराज श्री पुष्पेंद्र विजय जी म.सा. ने भी धर्मसभा को संबोधित किया। स्वागत भाषण मोहनखेड़ा तीर्थ के ट्रस्टी मेघराज जैन ने दिया। आचार्य श्री को ट्रस्ट मंडल व पैदल संघ के लाभार्थी परिवार अशोक राजमल भंडारी की और से कांबली ओढाई गई। लाभार्थी परिवार का श्री मोहनखेड़ा ट्रस्ट मंडल, त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ व समाजजनों की और से बहुमान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

















