राजगढ़। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। राजेंद्र गामड़ ने बताया कि आदिवासी परिवार, जयस एवं भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा द्वारा विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त भव्य रैली का आयोजन होगा।
रैली राजगढ़ दोपहर 12 बजे राजगढ़ से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से भ्रमण कर सरदारपुर में टंट्या भील प्रतिमा पर समाप्त होगी। जहां समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लिया जाएगा। रैली में गुजरात के गायक कलाकार विक्रम चौहान, आदिवासी अभिनेत्री तोरल राठव तथा राजा जाधव अपनी प्रस्तुतियां देंगे।