राजगढ़। राजगढ़ की कृषि उपज मंडी में भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) द्वारा प्रदेश सरकार के जमीन अधिग्रहण कानून वापस लिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी आज मंगलवार को सातवे दिन भी जारी रहा।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष राकेश सोलंकी ने बताया कि 16 अप्रैल से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया हैं। 7 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है, लेकिन शासन प्रशासन ना तो किसानों की सुनने को तैयार है और ना ही बात करने को। उन्होंने कहा कि शासन अगर 2 से 3 दिन में जमीन अधिग्रहण कानून पर कोई फैसला नहीं लेता हैं तो हम सभी किसानों के साथ इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर चक्काजाम करेंगे।
दरअलस भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा जमीन अधिग्रहण कानून वापस लिए जाने, जिला सहकारी बैंको की ऋण राशि जमा करवाने की अवधि बधाई जाने, प्रदेश की सभी अनाज मंडियों में 2 तौल काटे किए जाने एवं भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा पूर्व में दिए गए मांगो के ज्ञापन के निराकरण किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन दिन धार जिले से विभिन्न स्थानों से यूनियन के पदाधिकारी तथा किसान शामिल हो रहें हैं। धरना प्रदर्शन में सातवे दिन ग्राम बडोदिया तथा बोदली के किसान शामिल हुए।