राजगढ़। ग्राम चालनीमाता में शनिवार को भगोरिया का आयोजन हुआ। इसमें 50 से अधिक मांदल दल शामिल हुए। क्षेत्र भर से आदिवासी समाजजन चालनिमाता के भगोरिया में पारंपरिक परिधान में शामिल हुए तथा जमकर भगोरिया का लुत्फ उठाया।
वही विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रतिनिधि के तौर पर उनके पुत्र शिवांग ग्रेवाल भी भगोरिया में शामिल हुए और मांदल पर थाप देते हुए समाजजनो के साथ मांदल पर जमकर झूमे। ग्राम पंचायत के मंच से मांदल दलो का साफा बांधकर एवं नगद राशि देकर सम्मान किया गया। भगोरिया मे झूले, चकरी आदि आकर्षण का केन्द्र रहे।
इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ब्रजेश ग्रेवाल, जिला कांग्रेस सचिव राजेंद्र लोहार, सरपंच बहादुरसिंह गणावा, पूर्व जनपद सदस्य केकडिया डामोर, युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत, विदेश गणावा, कोदरसिंह पटेल, रडू भूरिया, जीवन धाकड, रमेश मावी, नारायण सोलंकी आदि उपस्थित रहें।