राजगढ़। नगर में राजेंद्र भवन पर आगामी चातुर्मास करवाने के लिए नगर के सभी समाज जनों की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता राजगढ़ सकल श्री संघ अध्यक्ष मणिलाल खजांची द्वारा की गई। बैठक के प्रारंभ में सिंगरौली में जैन साधुओं पर हमला किया गया था उसमें घायल साधु महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए उपस्थित समाज जनों द्वारा सामूहिक नवकार मंत्र का जाप किया गया।
वही राजगढ़ नगर में आगामी चातुर्मास श्री पुष्पेंद्र विजय जी महाराज साहब आदि ठाना का करवाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया। जिसमें उपस्थित सभी समाज जनों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की जिसके लिए आगामी 17 अप्रैल को शाम को 4:00 बजे चातुर्मास की विनती करने के लिए राजगढ़ श्री संघ की ओर से अधिक से अधिक संख्या में मोहनखेड़ा जाना तय हुआ। इसके अलावा साध्वी जी महाराज साहब से भी राजगढ़ चातुर्मास करने की विनती की जाएगी।
बैठक में समाज जनों ने समाज के हित के लिए अपने-अपने सुझाव रखें। समाज के अशोक जी भंडारी ने भी समाज को एक जाजम पर लाने के लिए अपनी बात रखी। जिसमें युवाओं को आगे बढ़ाने तथा नगर में होने वाले चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाने के लिए तन,मन और धन से अपना अपना सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य राजगढ़ नगर में किसी भी साधु साध्वी जी का चातुर्मास हो सभी के चातुर्मास में समाज जनों में एक जुटता हो और सभी चातुर्मास ऐतिहासिक हो ऐसी भावना व्यक्त की।
अनेक समाज जनों ने भी अपने विचार व्यक्त किया। राजगढ़ नगर के इतिहास में किसी बैठक में प्रथम बार इतनी उपस्थिति रही जो की पूरे नगर में चर्चा का विषय है। इस बैठक में समाज के अनेक वरिष्ठ जन एवं अनेक संख्या में युवा वर्ग भी शामिल हुआ।