राजगढ़। श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ में कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश सतपुड़ा भवन भोपाल के आदेश के तहत गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।

कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा की अध्यक्षता में एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मण्डलाई एवं सदस्य डॉ.भगवान पाटीदार, आशीष जैन के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मण्डलाई एवं सदस्य डॉ.भगवान पाटीदार, आशीष जैन द्वारा महाविद्यालय के स्टॉफ का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ममता दास, प्रो.सरिता जैन, प्रो. आरके जैन, डॉ. डीएस मुजाल्दा, डॉ. मोहितसिंह चौहान द्वारा गुरू के महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के छात्र निमिष भण्डारी, सीमा प्रजापत, एवं उर्मिंला कुमावत द्वारा गुरू की महिमा बताई गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहितसिंह चौहान द्वारा किया गया एवं आभार डॉ.ममता दास ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. बीएस बघेल, डॉ. राकेश शिन्दे, डॉ. निधि बाजपेई, डॉ.राधा अलन्से, डॉ. बसंती मुझाल्दा, डॉ. रीना खाण्डेकर, लालिमा विजयवर्गीय, स्नेहलता मण्डलोई, विजयाराजे दरबार, दिपेश डांगी, महेश उपाध्याय, योगेश सांकला, मीना अलावा, खुशी गेहलोत, बिन्दु गोखले, अजय राठौर सहित अन्य मौजूद रहें।