राजगढ़ – शासकीय महाविद्यालय में गणेश प्रतिमा बनाने के लिए प्रशिक्षण तथा जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

राजगढ़। नर्मदा समग्र अभियान अंतर्गत माटी गणेश सिद्ध गणेश के तहत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सरदारपुर द्वारा मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने के लिए प्रशिक्षण तथा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्री राजेंद्र सूरी महाविद्यालय राजगढ़ – सरदारपुर में किया गया।


जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय समन्वयक अमित शाह, जिला समन्वयक नवनीत रत्नाकर उपस्थित रहे। मिट्टी के गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण मैना मारू एवं सहयोगी द्वारा दिया गया। सभी अतिथियों ने संबोधित करते हुए मिट्टी की गणेश प्रतिमा स्थापित करने के लिए जागरूकता लाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता वीरेन्द्र सिंह राणावत ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एलएस अलावा, देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर वाणिज्य विभाग चेयरमैन प्रो. आर के जैन, प्रो. शिंदे, ब्लॉक समन्वयक कमल मेडा, परामर्शदाता आदित्य वैष्णव, लोकेश करोड़ीवाल, कमलेश मावी , रामा भूरिया, नवांकुर संस्था भरावदा से अर्जुन हाड़ा, हातोद नवांकुर संस्था से जीवन चौधरी, प्रस्फुटन समिति भिलखेड़ी से सचिव दिनेश बिलवार, रघु अम्लियार, आंबा से कैलाश डोडियार सहित अन्य मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!