राजगढ़। श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर राजगढ़ में राष्ट्रीय बालिका दिवस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एलएस अलावा एवं भारतीय ज्ञान प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर सरिता जैन के मार्गदर्शन में मनाया गया महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बालिकाओं के अधिकार प्राचीन एवं वर्तमान परिदृश्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य प्रो एल एस अलावा ने बालिकाओं को उनके अधिकार की जानकारी दी।
इसके पश्चात मुख्य वक्ता लालिमा विजयवर्गी ने बालिकाओं के अधिकार प्राचीन एवं वर्तमान परिदृश्य पर व्याख्यान दिया तथा बताया कि ऋग्वेद मे 24 विदुषी महिलाओं का उल्लेख मिलता है वर्तमान में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति करने के लिए बालिका दिवस मनाया जाता है प्रो.सरिता जैन ने प्राचीन काल में बालिकाओं के अधिकार और वर्तमान में बालिकाओं के अधिकार के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि संविधान के अनुच्छेद 14,15,16,39, एवं 42 में महिलाओं के अधिकारोकी सुरक्षा के लिए कानून बनाने पर चर्चा की गई।
डॉ राधा अलांसे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। डॉ डीएस मुजाल्दा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। आभार प्रदर्शन डॉ मोहित सिंह चौहान ने किया। इसके पश्चात समाज के उत्थान में बालिकाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम स्थान बी.ए प्रथम वर्ष के लक्ष्यद्वीप चौधरी रहे तथा द्वितीय स्थान पर बी एससी द्वितीय वर्ष की छात्रा आयुषी सिंगर रही कार्यक्रम में विश्व विद्यालय स्तर पर आयोजित, कबड्डी प्रतियोगिता टीम में भाग लेकर विजेता रही विद्यार्थी की मधुबाला का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ ममता दास, डॉ.राकेश शिंदे, डॉ.जितेंद्र भगोरे, डॉ राधा अलांसे, स्नेहलता मण्डलोई, विजया दरबार, कमलेश चौहान, महेन्द्र अलावा, दीपेश डॉंगी, महेश उपाध्याय, मीना अलावा, खुशी गेहलोत, योगेश श्रीमती बिंदु तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहें।