राजगढ़। श्री राजेन्द्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर की सहायक प्रोफेसर डॉ. सपना कासलीवाल ने अपनी टीम के साथ एक महत्वपूर्ण डिज़ाइन पेटेंट प्राप्त किया है। यह डिज़ाइन “सेल्फ कॉनफिडेन्स असेसमेन्ट डिवाइस” से संबंधित है। जिसका उद्देश्य आत्मविश्वास मूल्यांकन की दिशा में एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत करना है।
इस डिज़ाइन में डॉ. सपना कासलीवाल के साथ अन्य महाविद्यालय के सदस्य भी शामिल हैं। यह पेटेंट डिज़ाइन 14 फरवरी 2025 तक पंजीकृत हुआ है और भारतीय पेटेंट कार्यालय द्वारा 03 जनवरी 2025 को पंजीकरण की तिथि दी गई है। यह पेटेंट डिज़ाइन भारतीय डिज़ाइन्स अधिनियम, 2000 और डिज़ाइन्स नियमावली, 2001 के तहत पंजीकृत है।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो एलएस अलावा और समस्त स्टाफ का इस उपलब्धि पर डॉ. सपना कासलीवाल और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि डॉ. सपना कासलीवाल की मेहनत के परिणामस्वरूप इस डिज़ाइन पेटेंट का पंजीकरण हुआ है, जो महाविद्यालय के लिए एक गौरव की बात है।