राजगढ़। कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर जहरीली कफ सीरप से बच्चों की मौत के मामले में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्जन किया। इस दौरान मृतक बच्चों को श्रद्धांजली दी गई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गांधी प्रतिमा पर कैंडल जलाकर शौक व्यक्त किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस ने मांग की है कि जहरीली कफ सीरप बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कांग्रेस ने सरकार को इस मामले में लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया हैं।
ब्लाक कांग्रेस और शहर कांग्रेस कमेटी ने पुराना बस स्टेण्ड से न्यू बस स्टेण्ड गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकालकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। गांधी प्रतिमा पर कार्यकर्ताओ ने गांधी जी के समीप कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मृतक बच्चों को श्रद्धांजली दी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के सचिव राजेन्द्र लौहार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रतन पडियार, नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन, पार्षद राजेश गुंडिया, सन्नी सिसोदिया, पार्षद प्रतिनिधि अजय जायसवाल, भरत सिंगार, बलराम मकवाना, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीवन सिसोदिया, मुकेश तुफान, मांगीलाल डामर, बाबु हटिला सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।