राजगढ़। पुलिस टीम ने अवैध शराब परिवहन के मामले में 8 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 11 अप्रैल 2024 को आरोपी राजन पिता रतन सिंह रावत निवासी दत्तिगांव अपनी कार क्रमांक जीजे 17 एएच 8132 में अवैध शराब भरकर ले जा रहा था। जिसे रोकने पर वह कार को मौके पर छोड़कर भाग गया था। मामले मे आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी राजन की तलाश की जा रही थी।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार आरोपी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपीन कटारा, आरक्षक दिलीप डुडवे, अमित बामनिया, सुनील मौर्य तथा राकेश बघेल की भूमिका रही हैं।