राजगढ़। नगर में गुरुवार को 2 अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के साथ शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देते हुए सोने की चेन व अंगूठी लेकर फरार हो गए। बदमाशो ने इस घटना को अंजाम देने से पहले 2 स्थानों पर प्रयास किया लेकिन वहां सफल नही हुए। दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशो की तलाश में जुट गई हैं।
जानकारी के मुताबिक राजगढ़ के चबूतरा चौक निवासी 60 वर्षीय मीना पति मुकेश जैन गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे नया बस स्टैंड पर सब्जी ख़रीदने के लिए गई थी। वहां से सब्जी खरीदकर लौट रही महिला को आदर्श सड़क पर एक अज्ञात बाइक सवार बदमाश आया और कहने लगा कि आपको कोई बुला रहा हैं। तभी महिला वहां से करीब 200 मीटर दूर गोगादेव मंदिर के करीब पहुंची तो वह बदमाश कहने लगा कि मंदिर के अंदर बैठे व्यक्ति ने तुम्हे बुलाया हैं।
मां बीमार है तो 4 हजार रुपये दान करना है –
जब महिला मंदिर के अंदर गई तो अंदर बैठा दूसरा अज्ञात बदमाश बोला कि मेरी मां की तबियत खराब हैं। उसे आशीर्वाद के लिए 4 हजार रुपये का दान किसी वृद्ध माता के हाथों से करवाना है। यह कहते हुए उस बदमाश ने महिला को 4 हजार रुपये अपनी जेब से निकालकर दे दिए। जिसके बाद बदमाश ने महिला से कहा की मैं अपनी चेन कागज की पुड़िया पर रख रहा हु आप भी अपने गले की चेन व हाथ की अंगूठी रख दो। जिस पर महिला ने सोने की चेन व अंगूठी उतारकर कागज की पुड़िया पर रख दी। तब शातिर बदमाश ने महिला से कहा कि आपकी साड़ी के पल्लू से पुड़िया को टच कर दो और इसे मंदिर के भगवान की शरण मे रख दो।

4 लाख रुपये के आभूषण लेकर हुए फरार –
शातिर बदमाश के साथ एक अन्य बदमाश ने महिला से कहा कि मैं बाजार से सामान लेकर आता हूं ओर यह व्यक्ति आपके पास बैठ है। कुछ समय बाद दूसरा बदमाश भी महिला को झांसा देकर निकल गया। इस तरह बदमाश महिला से करीब 4 लाख रुपये की सोने की चेन व अंगूठी लेकर फरार हो गए। इस घटना के तुरंत महिला ने अपने परिजनों को सूचना दी व घटनास्थल पर बुलाकर घटना के बारे में बताया।
2 बार पर किया प्रयास तीसरे में हुए सफल –
बताया जा रहा है शातिर बदमाशो ने राजगढ़ में सबसे पहले चारभुजा मन्दिर के आगे एक महिला को झांसे में लेने की कोशिश की लेकिन सफल नही हुए। जिंसके बाद जवाहर मार्ग स्थित शिव मंदिर पर भी वारदात करना चाही किंतु कोई सफलता हाथ नही लगी। हालांकि बदमाश तीसरी जगह गोगादेव मंदिर पर वारदात करने में सफल हुए।
सीसीटीवी में दिखे बदमाश –
वारदात की खबर जैसे ही नगर में फैली वैसे ही लोगो ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए। जिसमे दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशो की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण –
राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं।



















