राजगढ़ – मोटर रिवाईडिंग एवं पार्ट्स की दुकान को बदमाशो ने बनाया निशाना, बड़ी मात्रा में कॉपर के तार किए चोरी, बदमाशो की तलाश में जुटी पुलिस

राजगढ़। नगर में मोहनखेड़ा गेट स्थित रूप गंगा कॉम्प्लेक्स में बीति रात्रि अज्ञात बदमाशों ने मोटर रिवाईडिंग एवं पार्ट्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। बदमाश दुकान के पिछे के दरवाजे का नकुचा तोड़कर अंदर घुसे तथा बडी मात्रा में कॉपर के तार व दुकान में रखे नगदी लेकर फरार हो गए। वारदात करने आए नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिए है। वही बदमाशो ने सीसीटीवी कैमरों से भी छेड़छाड़ की हैं। राजगढ़ थाना पुलिस बदमाशो की तलाश में जुट गई हैं।

जानकारी के अनुसार रूप गंगा कॉम्प्लेक्स में स्थित योगमाया मोटर रिवाईडिंग एवं पार्ट्स की दुकान पर बदमाशों ने रात्रि में वारदात को अंजाम दिया हैं। बदमाश दुकान के पीछे के दरवाजे का नकुचा नतोड़कर अंदर घुसे। इससे पहले एक बदमाश रस्सी के सहारे ऊपर चढ़ा व वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ की। बदमाश दुकान के अंदर से कॉपर के तार के बक्शे चुराकर ले गए। दुकान मालिक हरिराम रूपाजी सोलंकी के अनुसार बदमाश दुकान से करीब 5 से 6 क्विंटल कॉपर के तार चुराकर ले गए। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये हैं। साथ ही बदमाश दुकान के गल्ले में रखे 5 से 7 हजार रुपये नगदी भी ले गए है। दुकान में चोरी करने आए बदमाश दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। हालांकि बदमाशो ने दुकान के अंदर के सीसीटीवी कैमरों से भी छेड़छाड़ की हैं।

खाली बक्शे दुकान कुछ दूरी पर फेंक गए बदमाश –
जिस समय वारदात हुई उस समय दुकान के पीछे हिस्से में एक चार पहिया वाहन इको स्पोर्ट्स भी आती हुई दिखाई दी। समीप ही एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में वह वाहन भी दिखाई दिया। जिससे अंदाज लगाया जा रहा है कि बदमाश चार पहिया वाहन में चोरी के तार भरकर ले गए होंगे। वही बदमाश दुकान से कुछ ही दूरी पर तार के कुछ खाली बक्शे छोड़ गए। दुकान मालिक हरिराम के अनुसार सुबह करीब 5 बजे उन्होंने अपने मोबाइल में दुकान के सीसीटीवी कैमरे देखे तो कुछ कैमरे बंद व कुछ की लोकेशन चेंज दिखाई दी। जिसके बाद वे दुकान पहुंचे तो पीछे के दरवाजे का नकुचा टूटा हुआ था।

बदमाशो की तलाश में जुटी पुलिस –
वारदात की जानकारी मिलते ही राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार घटना स्थल पर पहुंचे व मौका मुआयना किया। वही पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि बदमाशों की तलाश को लेकर टीम गठित कर दी गई हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!