राजगढ़। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) धार द्वारा आयोजित CDE बैठक धार में संपन्न हुई। जिसमें स्पीकर डॉ. अक्षत लाहोटी एमडीएस ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन विषय बियोंड द पैन मैनेजिंग डेंटिनल हाइपर सेंसेटिविटी साथ में जायगोमा एंड टेरीगाइड इंप्लांट अ ग्राफ्ट लेस सोल्यूशन फॉर एट्रोपिक मैक्सिला तथा IDA धार की नवीन कार्यकारिणी गठन को ले कर चर्चा की गई। जिसमे कार्यकारिणी के वरिष्ठ एवं संरक्षक डॉ. कमल जैन, डॉ . रितेश व्यास, डॉ. प्रताप धवले, डॉ तरुण पंड्या, डॉ. शुभम काला, डॉ. दिनेश मिश्रा, डॉ. नंदन वैद्य, डॉ. अनुरभ सकसेना, डॉ. पलाश मंडलेच , डॉ. अमर त्रिवेदी, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. शीलवि वर्मा, डॉ. नीलेश पटेल, डॉ. लक्ष्मीकांत पाटीदार आदि उपस्थित थे।

कार्यकारिणी को ले कर नवीन जिला अध्यक्ष के रूप में डॉ. नंदन वैद्य को सर्वसहमति के साथ चुना । वहीं सचिव डॉ पलाश मंडलेचा एवं कोषाध्यक्ष डॉ अमर त्रिवेदी को बनाया गया। साथ ही आगामी दिनों में होने वाले सभी कार्यक्रमो को रुपरेखा तैयार की गई है ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ नंदन वैद्य अपनी कार्यकारिणी की सूची सभी सदस्यों से चर्चा कर तैयार करेंगे एवं आगामी बैठक मे सबसे सामने चर्चा कर अपनी कार्यकारिणी बनायेंगे।
डॉ. नंदन वैद्य ने सभी दंत चिकित्सको का आभार माना साथ ही वरिष्ठों के मार्गदर्शन के कार्यकारिणी गठन मे सक्रियता एवं भागीदारी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। संगठन के माध्यम से दंत चिकित्सको के हित में कार्य किया जाएगा।